Shaktinagar News : पिपरी गांव में बारिश से गरीब का आशियाना हुआ जमींदोज! किसानों की फसल बर्बाद, शासन-प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग - Nai Samachar

Shaktinagar News : पिपरी गांव में बारिश से गरीब का आशियाना हुआ जमींदोज! किसानों की फसल बर्बाद, शासन-प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग

naisamachar.com
5 Min Read
Shaktinagar News

Shaktinagar News : अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी गांव के डकहिया टोले में काश्तकार के मकान एवं खेतों में दो दिन की लगातार झमाझम बरसात से नाला का पानी ओवरफ्लो होने के कारण मकान के कई कमरे जमींदोज हो गये। साथ ही खेतों की फसल भी बर्बाद हो गई। काश्तकार ने सरकार से मकान व फसल क्षतिपूर्ति की मांग की है। ऊर्जाचल में दो दिनों से हो रही बरसात ने जहां आम जनमानस को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया तो वहीं तटीय क्षेत्र में रहने वाले किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। मामला पिपरी गांव के टोला डकहिया का है।

पीड़ित रामाशंकर बैसवार पुत्र स्व धर्मदेव ने बताया की वह 2 दर्जन परिवार सहित 5 बीघा 12 बिस्वा के अपने पुस्तैनी भूमि पर वर्षों से मकान बनाकर रहने के साथ खेतीबाड़ी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। लेकिन घर के बगल में ही एक नाला है, दो दिन के भारी बरसात के कारण वह उफनाया और पानी घरों में घुसकर मकान को जमींदोज कर दिया। पानी घुसने से गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया और खेत की सारी फसल चौपट हो गई। चारों ओर पानी ही पानी जमा हुआ है। सूचना पर मौके का मुआयना करने क्षेत्रीय लेखपाल वर्षा वर्मा, अताप परियोजना के आरपी मल, सीआईएसएफ कर्मी सहित स्थानीय प्रशासन पहुंचकर पीड़ित की हुई क्षति के बारे में जानकारी ली। परियोजना के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को अस्थाई तौर पर परिवार को रहने के लिए आवास मुहैया कराया। पीड़ित का जबतक मकान बनकर तैयार नहीं हो जाता तबतक निवास करेंगे। लेखपाल वर्षा वर्मा ने बताया जांच रिपोर्ट कानूनगो को प्रेषित कर दी गई है आगे की कार्रवाई वहीं तय करेंगे।

सड़कों और पुलियों पर भर रहा पानी

बताया जाता है कि शक्तिनगर सहित ग्राम क्षेत्रों की सड़कों और पुलियों पर बारिश का पानी जमा है। जिससे लोगों को यातायात में काफी परेशानी झेलना पड़ रही है। जहां सवारी वाहन, ट्रांसपोर्ट वाहन गड्डों में भरे पानी से होकर निकल रहे हैं। वहीं सबसे अधिक हालत यहां ग्राम चिल्काडांड की है। बताया जाता है कि यहां चिल्काडांड निकासी मार्ग की पुलिया पर पानी जमा होने के कारण लोग रेल पटरियों को पार कर मजबूरन निकल रहे हैं। जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।

एक दिन रुकने के बाद फिर हुई बारिश

शक्तिनगर सहित अन्य क्षेत्रों में एक दिन रुकने के बाद बारिश का दौर मंगलवार को फिर नजर आया। जहां सड़कों पर पानी भरने से लोगों की मुसीबतों में खासा इजाफा हुआ है। सावन के मौसम में इस बार बेहतर बारिश के आसार नजर आ रहे हैं जिसे लेकर लोगों का कहना है कि हो रही बारिश खेती आदि के लिए अच्छे संकेत दे रही है। लेकिन यहां लगातार बारिश ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दी है। लगातार बारिश के कारण कहीं मकान जीमंदोज हो रहे हैं तो कहीं निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर सड़कों पर पानी का तेज बहाव आवागमन को बाधित करने वाला रहा है। अगर मौसम विभाग की मानें तो बारिश का दौर सोनभद्र जिले के अनेक स्थानों पर अपना असर दिखा सकता है और कहीं तेज तो कही रिमझिम बारिश होने का अनुमान है। यहां आने वाले दो-तीन दिनों में झमाझम बारिश का दौर नजर आ सकता है।

निचली बस्तियों में भर रहा बारिश का पानी

बीते दिनों हुई लगातार बारिश से शक्तिनगर सहित समीपस्थ ग्राम क्षेत्रों में हाल बद्तर रहे हैं। जहां कई स्थानों पर निचली बस्तियों में जलभराव होने के कारण वहां रहने वाले वाशिंदों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था। दरअसल साफ-सफाई के आभाव में कई स्थानों पर नाली, नालों के भरे पड़े होने के कारण ऐसे हालात बन रहे हैं। यहां रोडवेज बस स्टेंड के पीछे बसी बस्ती में बारिश के मौसम में हालात काफी बतर हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि बारिश के थमने के बाद प्रशासन नाली और नालों की अगर सफाई करा दे तो पानी के भराव से उनको राहत मिल सकती है।

Share This Article
Leave a comment