Cricketer Ishika Singh : प्रदेश की वीमेंस सीनियर क्रिकेट टीम में सिंगरौली की होनहार क्रिकेटर इशिका सिंह के चयन की उम्मीद इस बार बढ़ गई है। क्योंकि प्रदेश की इस वीमेंस सीनियर क्रिकेट टीम के खिलाडियों के चयन के लिए आगामी दिनों में जो प्रदेश स्तरीय कैंप आयोजित होने वाला है, उस कैंप में सिंगरौली की इशिका का चयन हो गया है। ये कैंप आगामी 21 जून से 6 जुलाई तक इंदौर में एमपीसीए के होलकर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में प्रदेशभर से 24 वीमेंस क्रिकेटर शामिल होंगी, जिसमें सिंगरौली की इशिका भी शामिल रहेंगी। ऐसे में चयनकर्ता इस कैंप दौरान इन्हीं क्रिकेटरों में से ही प्रदेश की वीमेंस सीनियर क्रिकेट का चयन करेंगे। अहम बात यह है कि जिले से राष्ट्रीय वीमेंस क्रिकेट टीम में नुजहत परवीन के बाद कोई वीमेंस क्रिकेटर उनके जैसी उपलब्धि हासिल नहीं कर पायी है, इसलिए इशिका की परफार्मेश देखकर परिक्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों को उनसे काफी उम्मीद है।
प्रैक्टिस में खूब बहा रही पसीना
अहम बात यह भी है कि प्रदेश की वीमेंस सीनियर क्रिकेट में चयनित होने के लिए इशिका इन दिनों राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में प्रैक्टिस में खूब पसीना बहा रही है और प्रैक्टिस कर रही है। इशिका ने बताया है कि टीम में चयनित होने की उम्मीद तो पूरी है, अपने स्तर से अभ्यास में कोई कमी नहीं छोड़ रही। इशिका कहती हैं कि वह टीम में ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका में रहती हैं इसलिए बतौर ओपनर सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कोच की देखरेख में ही अभ्यास कर रही हैं।
चयनित होने के प्रबल आसार
बताया जा रहा है कि इशिका के प्रदेश की टीम में चयनित होने के आसार इसलिए भी प्रबल हैं, क्योंकि पिछली बार भी वह इस अंडर 23 एजग्रुप के वीमेंस सीनियर कैंप में शामिल हो चुकी हैं, जिसमें उनका चयन टीम में तो नहीं हो सका था, लेकिन पिछली बार के अनुभव व लगातार की गई प्रैक्टिस से इस बार उनके हौसले बुलंद हैं। इसके साथ ही पिछले मैचों में उनका ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है, उनका अब तक का सर्वाधिक स्कोर 150 नॉट ऑउट रहा है। ऐसे में सभी को उम्मीद है इशिका इस बार प्रदेश की टीम में चयनित होकर जिले का नाम रोशन करेंगी।
24 खिलाड़ियों की लिस्ट में 11वें नंबर पर इशिका
इस कैंप के लिए प्रदेशभर से जिन 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनकी लिस्ट में इशिका का नाम 11वें नंबर पर है। ऐसे में इस लिस्ट को लेकर माना जा रहा है कि इशिका अंडर-11 टीम में चयनित की जा सकती हैं।
चार साल से खेल रही क्रिकेट
अनुष्का बताती हैं कि वैसे तो क्रिकेट काफी पहले से खेल रही हैं, लेकिन पिछले चार साल से डीसीए से क्रिकेट खेल रही हैं, और इस खास अवसर का काफी समय से इंतजार कर रही थी। ऐसे में अब जब ये अवसर मिला है, तो इसे भुनाने के लिए यह कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
क्रिकेट के साथ पढ़ाई भी, फैमिली से भी सपोर्ट
इशिका क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रही हैं और भोपाल से उनके ग्रेजुएशन की पढ़ाई चल रही है। इस साल उनका थर्ड इयर है। ऐसे में क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई पर भी पूरा फोकस कर रही हैं। इशिका कहती हैं कि उनके पिता बीरेन्द्र कुमार सिंह और मां सविता सिंह को भी उनकी मेहनत पर पूरा भरोसा है और हर प्रकार से सपोर्ट भी करते हैं।
ये ख़बरें भी पढ़े :