Singrauli News : 1200 करोड़ की लागत से जोबा से ब्यौहारी के बीच नई दोहरीकृत रेल लाइन का होगा निर्माण, 2 से 3 वर्षों में बनकर होगा तैयार - Nai Samachar

Singrauli News : 1200 करोड़ की लागत से जोबा से ब्यौहारी के बीच नई दोहरीकृत रेल लाइन का होगा निर्माण, 2 से 3 वर्षों में बनकर होगा तैयार

naisamachar.com
4 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : सिंगरौली-कटनी रेलखंड में जोबा से ब्यौहारी के बीच नई दोहरीकृत रेल लाइन का निर्माण किया जाना है। मौजूदा रेल लाइन संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आ गयी है, जिसे हटाया जाना है। इस रेल लाइन के निर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस निर्माण कार्य में लगभग 1200 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है, जिसकी इसी महीने आने वाले केन्द्रीय बजट में स्वीकृति मिल सकती है। यदि इसी स्वीकृति मिल जाती है तो फिर अगले दो से तीन महीने में निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सकता है। इस 45 किमी लंबी दोहरीकृत रेल लाइन पर यदि तेजी से काम होगा तो भी 3 वर्ष का समय लगेगा।

इस अवधि में तीन नए रेलवे स्टेशन, 52.7 किमी रेलवे लाइन और इसके लिए दर्जनों पुल व पुलियाओं का निर्माण किया जायेगा। कटनी-सिंगरौली के बीच 262 किमी की दूरी के लिए रेलवे के द्वारा शेड्यूट टाइम भी भारी पड़ रहा है। जिसकी वजह जबलपुर मंडल की जोबा और व्यौहारी के बीच अब तक सिंगल रेल लाइन है। जिसका पुनर्निर्माण किया जाना है।

कम से कम तीन साल का लगेगा समय

इस रेलखंड के निर्माण के लिए कम से कम तीन वर्ष लग जायेंगे। निर्माण कार्य तो डेढ़ से दो वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा लेकिन उससे पहले सीधी और शहडोल जिले में बनने वाली नई रेललाइन के लिए आने वाली निजी भूमि का अधिग्रहण, मुआवजा वितरण और जिला प्रशासन के द्वारा अर्जित की गई भूमि को निर्माण के लिए निर्माण कंपनी को उपलब्ध कराने में लगने वाले समय की कोई समय सीमा नहीं है।

बढ़ जायेगी छह किलोमीटर की दूरी

लंबी जद्दोजहद के बाद कटनी-सिंगरौली के बीच जोबा और ब्यौहारी के बीच नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्रस्तावित अल्टरनेट एलाइनमेंट संजय टाइगर रिजर्व एरिया के ब्यौहारी और मड़वास ग्राम के बीच रेल लाइन को डायवर्ट किया जा रहा है। क्योंकि कटनी-सिंगरौली रेलखंड का यह हिस्सा संजय टाइगर रिजर्व एरिया से होकर बना हुआ है। अब इसे डायवर्ट किया जा रहा है और इस रूट को डायवर्ट करने पर तकरीबन 6 किमी लंबाई बढ़ जायेगी और 46.7 किमी मौजूदा रेलवे लाइन को हटाकर 52.7 किमी नई और दोहरी रेल लाइन का निर्माण किया जायेगा।

अगस्त में मड़वास-जोबा रेलखंड हो जायेगा तैयार

इस रेलखंड में रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। कटनी से ब्यौहारी बीते वर्ष पूरा कर लिया गया था। कई खंडों में सिंगरौली से मड़वास तक दोहरीकरण पूर्ण किया जा चुका है। मड़वास और जोबा के बीच 10 किमी रेलखंड लगभग पूर्ण है। आगामी अगस्त महीने में इस रेलखंड को भी चालू कर लिया जायेगा। जिसके बाद जोबा से ब्यौहारी के बीच नई दोहरीकृत रेल लाइन के निर्माण के लिए कार्य शुरू होगा। सितंबर-अक्टूबर में शुरू किया जा सकता है।

बनेंगे तीन नये स्टेशन

जोबा से ब्यौहारी के बीच 52.7 किमी रेल लाइन के लिए अगस्त-सितम्बर तक भू-अर्जन का कार्य शुरू हो सकता है। इस डायवर्टेड न्यू रेल लाइन के बीच तीन नये रेलवे स्टेशनों को सृजन होगा। मझौली, चमारीडोल और देवरा नये स्टेशन बनाए जायेंगे तो मौजूदा रेल लाइन के कंचनपुर और दुबरीकलां रेलवे स्टेशनों को अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। ये स्टेशन सीधी और शहडोल जिले में बनाए जायेंगे।

Share This Article
Leave a comment