Singrauli Electricity Connection Cut :  बिजली बिल न जमा करने वालों की अब खैर नहीं, अगले सप्ताह से कट जाएंगे कनेक्शन 

By Nai Samachar

Published on:

Singrauli Electricity Connection Cut

Singrauli Electricity Connection Cut : विद्युत उपभोक्ताओं के बिल की धीमी वसूली को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को कंपनी के उच्च अधिकारियों ने एक बार फिर फटकार लगायी है। हिदायत दी है कि यदि इस महीने के लक्ष्य रूपये 10 करोड़ के बकाया बिलों की वसूली हर हाल में की जाए तो दूसरी तरफ विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर गर्मी में बिजली को अनवरत चलायमान रखने की चुनौती से अलग से बनी हुई है। गर्मी कम नहीं होने के कारण कहीं न कहीं फॉल्ट की स्थितियां बनी हुई हैं और जिन कर्मियों को वसूली में लगाया गया है, उन्हें फिर से मेंटेनेंस में भेजने की भी मजबूरी बनी हुई है। 

अब तक 17 हजार उपभोक्ताओं ने ही जमा किया बिजली बिल 

16 जून तक 52 हजार में से कुल 17 हजार उपभोक्ताओं ने अपने बिल जमा कराए हैं। जो लगभग एक तिहाई और इनसे कुल वसूली 3.5 करोड़ हो पायी है। 30 जून तक जिले के शहरी संभाग से कुल वसूली 10 करोड़ रूपये तक करने के लिए तैयारी की गई है। जिसके लिए सभी स्टाफ को उपभोक्ताओं से फोन के जरिए और व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके बिल जमा कराए जायेंगे, वर्ना इस महीने का अंतिम सप्ताह शुरू होते ही जिन उपभोक्ताओं के बिल नहीं जमा होंगे, उनके कनेक्शन काटने शुरू कर दिए जायेंगे। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की गई है कि अनवरत विद्युत के लिए समय से बिलों की अदायगी करें। 

हर महीने समय से बिल जमा करने की अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। कई बार ऐसे उपभोक्ता भी चपेट में आ जाते हैं, जिनकी पहली बार बिजली काटी जाती है। ऐसे उपभोक्ताओं पर काटने और जोड़ने का चार्ज जुड़ता तो वे उस भार को हटाने की मांग करते हैं। जो संभव नहीं हो पाता है, उपभोक्ताओं की नाराजगी बढ़ती है, जिसकी वजह वे स्वयं होते हैं।

ये खबरे भी पढ़े : 

East Central Railway 10 Trains Cancelled : 10 जुलाई तक सिंगरौली से होकर चलने वाली ट्रेनें 10 रहेंगी निरस्त,पूर्व मध्य रेलेवे जारी किया शेड्यूल

East Central Railway 10 Trains Cancelled : 10 जुलाई तक सिंगरौली से होकर चलने वाली ट्रेनें 10 रहेंगी निरस्त,पूर्व मध्य रेलेवे जारी किया शेड्यूल

Shantanu Prakash Real Story :  1 लाख रुपए महीना की नौकरी छोड़कर शुरू किया बिजनेस, आज बन गई सिंगरौली,सीधी, रीवा, सतना,सोनभद्र की इकलौती कंपनी 

Author about

Leave a Comment