Singrauli News : नर्सरी से लेकर कक्षा-1 तक में प्रवेश की उम्र की गणना के लिए निर्धारित तिथि में परिवर्तन किया गया है। नर्सरी, केजी-1, केजी-2 में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र अब 31 जुलाई 2024 से जोड़ी जायेगी। जबकि पहले यह तिथि 1 अप्रैल 2024 निर्धारित थी। वहीं कक्षा-1 में प्रवेश के लिए उम्र की गणना अब 30 सितंबर 2024 से किया जायेगा। जबकि पहले यह 1 अप्रैल 2024 से गणना किये जाने का आदेश था। गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक कक्षा में प्रवेश हेतु अधिकतम व न्यूनतम आयु निर्धारित की गई है।
जिसके तहत नर्सरी कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र कम से 3 साल व अधिकतम 4 साल 6 माह, केजी-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम 4 साल व अधिकतम 5 साल 6 माह, केजी-2 के लिए न्यूनतम 5 साल व अधिकतम 6 साल 6 माह, जबकि कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र 6 साल व अधिकतम 7 वर्ष 6 माह होना निर्धारित कर दिया गया है। इस उम्र की गणना के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन 23 जुलाई को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में उम्र की गणना की निर्धारित तिथि को परिवर्तित कर दिया गया है। जिसके कारण अब ज्यादा बच्चे नर्सरी व दूसरी कक्षाओं में प्रवेश ले सकेंगे।