सिंगरौली समाचार : मोरवा थाना क्षेत्र के मेढ़ौली में एक 12 वर्षीय बालिका के साथ उसके सौतेले पिता द्वारा दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी इतना शातिर है कि उसने पहले बालिका और उसकी मां का धर्म परिवर्तन कराया, उसके बाद मां को पत्नी बनाकर और बालिका को बेटी बनाकर अपने घर में रखा। इसी बीच सौतेले पिता की नीयत खराब हुई और एक दिन बालिका को मालिश कराने के बहाने कमरे में बुलाया और जबरन दुष्कर्म किया।
बताया जा रहा है कि उसके बाद सौतेले पिता को जब भी मौका मिलता, बालिका को अपनी हवस का शिकार बनाता। सौतेला पिता बालिका को धमकी दे रखी थी कि अगर उसने अपनी मां या किसी अन्य को इसके बारे में बताया तो जान से मार देगा। धमकी से डरी सहमी बालिका कई दिनों तक खामोश रही लेकिन जब उससे नहीं सहा गया तो वह रात के समय घर से भागकर अपनी सहेली के घर पहुंची और पूरे वाकये के बारे में बताया। बालिका की मां को जब सौतेले पिता की हरकतों की जानकारी लगी तो वह भी दंग रह गई और शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची।
झोलाछाप डॉक्टर है आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी झोलाछाप डॉक्टर है, जो मेढ़ौली में सरकारी जमीन पर मकान बनाकर रहता है और वहीं पर लोगों का इलाज करता है। बताया जा रहा है कि महिला का पति उसे छोड़ चुका था। पति के छोड़ने के बाद मां और बेटी झोलाछाप डॉक्टर के संपर्क में आई। मां और बेटी को उसने कई वर्षों तक अपने घर में रखे था। उसके बाद दोनों का धर्म परिवर्तन कराकर मां के साथ निकाह कर लिया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सौतेले पिता के कुकर्मों का शिकार हुई बालिका और उसकी मां सोमवार को शिकायत लेकर मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी के पास पहुंचीं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जब हकीकत जानने का प्रयास किया तो पता चला बालिका के साथ आरोपी ने तीन-चार बार दुष्कर्म किया है। आरोपी के खिलाफ मोरवा थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा-65 (2), 351 (3) लौगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 5 और 6 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
इनका कहना है
सौतेले पिता द्वारा 12 साल की बालिक के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी ने मां और बेटी का धर्म बदलवाने के बाद नाम भी बदलवा दिया है।
कपूर त्रिपाठी, टीआई मोरवा