Singrauli Airport Latest News : आगमन के निर्धारित समय से 23 मिनट पहले ही पहुंची एयर टैक्सी, मौके पर नहीं पहुंच सके थे प्रशासनिक अधिकारी - Nai Samachar

Singrauli Airport Latest News : आगमन के निर्धारित समय से 23 मिनट पहले ही पहुंची एयर टैक्सी, मौके पर नहीं पहुंच सके थे प्रशासनिक अधिकारी

naisamachar.com
3 Min Read
Singrauli Airport Latest News

Singrauli Airport Latest News :  हवाई सेवा की शुरुआत के बाद कुछ दिन तक अच्छी सर्विस देने वाली फ्लाई ओला कंपनी की एयर टैक्सी कुप्रबंधन का शिकार हो गई है। लगातार दूसरे हफ्ते वह निर्धारित समय से 23 मिनट पहले ही सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर पहुंच गई। उस समय तक प्रशासनिक व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सके थे। इसके लिए तहसीलदार प्रीति सिकरवार ने पायलट से आपत्ति जताई। कहा कि यह ठीक नहीं है। इस पर पायलट ने कहा कि उसे दिल्ली से जैसा निर्देश मिला उसने वही किया। गुरुवार को एयर टैक्सी से दो यात्री सिंगरौली आए।

 वहीं रीवा जाने के लिए टिकट बुक कराने वाले तीन यात्रियों को तब निराश होना पड़ा जब उन्हें पता चला कि एयर टैक्सी रीवा न जाकर सीधे जबलपुर जाएगी। इसके बाद एक यात्री ने अपनी यात्रा कैंसिल कर दी, जबकि दो ने रीवा के टिकट पर जबलपुर ले जाने की बात कही। इस पर उन्हें व जबलपुर के 1 यात्री को लेकर 1 एयर टैक्सी रवाना हुई। इस कुप्रबंधन से अधिकारियों व यात्रियों में नाराजगी देखी गई। उनका कहना था कि कोई घटना हो जाती तो कौन जिम्मेदार होता?

एसडीएम ने तहसीलदार से मांगी रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि पायलट ने समय से पहले आने का कारण दिल्ली स्थित कंट्रोलिंग अथॉरिटी के निर्देश को बताया। कहा कि इस संबंध में वहां बात की जाए। इस पर तहसीलदार प्रीति सिकरवार ने उससे फोन नंबर लिया व एसडीएम को इस कुप्रबंधन की जानकारी दी। जिन्होंने इस संबंध में उनसे रिपोर्ट मांगी है।

समय से पहले क्यों हो रहा आगमन ?

मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि एयर टैक्सी के आने का समय 10 बजकर 45 मिनट निर्धारित था, जबकि उसका आगमन 10.22 बजे हो गया। वहीं रवानगी भी तय समय 11 बजकर 15 मिनट की जगह 10 बजकर 58 मिनट पर हुई। वहीं गुरुवार को एयर टैक्सी जबलपुर से सीधे सिंगरौली आई। बताया गया कि रीवा में एयरपोर्ट पर कुछ काम चल रहा है, इसलिए इसे सीधे सिंगरौली भेजा गया। इस अव्यवस्था से तीन यात्री रीवा नहीं जा सके। इनमें से दो रीवा के टिकट पर एक अन्य यात्री के साथ जबलपुर गए। पायलट ने तीनों यात्रियों को लेकर जबलपुर के लिए उड़ान भरी। वहीं दो यात्री सिंगरौली आए।

ये खबरे भी पढ़े :

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

Singrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीका

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

Share This Article
Leave a comment