Shaktinagar News : तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटर साइकिल सवार को पीछे से मारी टक्कर, एक महिला की मौत - Nai Samachar

Shaktinagar News : तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटर साइकिल सवार को पीछे से मारी टक्कर, एक महिला की मौत

naisamachar.com
6 Min Read
Shaktinagar News

Shaktinagar News : किलर रोड के नाम से विख्यात शक्तिनगर अनपरा मार्ग पर बुधवार की दोपहर फिर तेज रफ्तार ने एक जान ले ली। जहां तेज रफ्तार के कारण ट्रेलर चालक ने आगे चल रहे मोटर साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला गंभीर हो गई, जिसे निकट के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस हादसे में महिला का पति बाल-बाल बच गया। घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने प्रशासन और पुलिस के द्वारा गति सीमा पर नियंत्रण न लगाए जाने पर आक्रोश जताया।

लोगों ने कहा कि इस किलर रोड पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि यहां के अराजक यातायात को व्यवस्थित किया जाये, मार्ग पर जरूरत के हिसाब से गति अवरोधक बनायें जाएं, यत्र-तत्र सड़कों पर खड़े भारी वाहनों पर अंकुश लगाया जाए, सड़क जो गड्डों में तब्दील हो गई है, उसका अविलंब निर्माण कराया जाए। नहीं तो मजबूरन लोगों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों से भी तर्क-वितर्क किया। बताया जाता है कि अनपरा थाना अंतर्गत रेनुसागर चौकी क्षेत्र के वार्ड नं 20 टैगोर नगर के डीह बाबा रोड गली समीप निवासी अजीत गुप्ता 37 पुत्र रामदास गुप्ता बुधवार की दोपहर 12.30 करीब अपनी पत्नी लक्ष्मी गुप्ता 33 के साथ कौवानाला स्थित कौशल विकास के तहत सिलाई प्रशिक्षण योजना से फार्म भरकर घर को वापस लौट रहे थे। जहां वाराणसी, शक्तिनगर मुख्य मार्ग के अनपरा मोड के समीप स्थित रेलवे क्रासिंग पुल पर औड़ी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान पति बाल बाल बच गया और पत्नी ट्रेलर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके से ट्रेलर शक्तिनगर की ओर फरार हो गया।

अज्ञात ट्रेलर की जल्द होगी तलाश

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए आश्वासन दिया है कि अज्ञात ट्रेलर जो कि हादसे के बाद फरार हो गया के चालक को जल्द पकडक़र नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल मौके पर पहुंची अनपरा और रेनुसागर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीडित परिवार द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए दुद्धी भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

अधूरी सड़क व गड्डों ने बढ़ाई दुर्घटनायें

लोगों का कहना है कि शक्तिनगर से लेकर अनपरा औड़ी मोड़ तक फोरलेन का निर्माण कई स्थानों पर अधूरा पड़ा हुआ है। वहीं यहां छूटी सड़क के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं। फोरलेन पर कई स्थानों में उभर आए गड्डों के कारण भी लोगों की मुसीबतें बढ़ी है। जिसे लेकर लोगों ने बताया कि उन्होंने स्थानीय व्यापारियों के साथ मिलकर कई बार आंदोलन भी किए हैं। लेकिन इसके बाद भी न तो प्रशासन ने इस ओर कोई कार्रवाई की है और न ही संबंधित परियोजना के अधिकारी जन समस्याओं पर कोई ध्यान दिया, ऐसी स्थिति में यहां लगातार हादसे होते रहे हैं। वैसे भी यह शक्तिनगर अनपरा मार्ग किलर रोड के नाम से विख्यात है। ऐसे में अधिकारियों को इस मामले में ठोस कार्रवाई करने के लिए लोगों ने अपनी बात एसडीएम के सामने रखी है। वहीं उन्होंने यहां फैल रहे प्रदूषण के कारण भी हादसे होने पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया।

लोगों ने की सड़क की सफाई की मांग

हादसे के बाद मौके पर एकत्र लोगों का कहना है कि बारिश होते ही सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां अगर परियोजनाओं के द्वारा वाहनों के जरिए प्रतिदिन भेजी जा रही राखड़ जो कि सड़क पर गिरकर लोगों के लिए मुसीबत बनती है कि साफ-सफाई कराई जाए और नियमित पानी का छिडकाव हो तो लोगों को काफी हद तक परेशानी से निजात मिल सकती है। ज्ञातव्य हो कि पूर्व में हुए सड़क हादसे के बाद बैठक के दौरान एसडीएम ने पुलिस प्रशासन को सड़कों पर खड़े वाहन पर कार्रवाई किए जाने के साथ परियोजनाओं के अधिकारियों को साफ-सफाई के निर्देश दिए थे।

ये खबरे भी पढ़े :

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

Singrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीका

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

Share This Article
Leave a comment