Singrauli 33/11 kV Sub Station : सिंगरौली वासियों को मिली 33/11 kV सब स्टेशन की सौगात,शहर को फॉल्ट से मिलेगी निजात - Nai Samachar

Singrauli 33/11 kV Sub Station : सिंगरौली वासियों को मिली 33/11 kV सब स्टेशन की सौगात,शहर को फॉल्ट से मिलेगी निजात

naisamachar.com
3 Min Read
Singrauli 33/11 kV Sub Station

Singrauli 33/11 kV Sub Station : सिंगरौलिया में निर्माणाधीन 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र जल्द ही शुरू हो जायेगा। लंबे अरसे से इस सब स्टेशन के शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है। इस 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र से दर्जनभर से अधिक प्रमुख स्थानों को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। विद्युत विभाग ने शहर में बढ़ते हुए भार को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर सब स्टेशनों को स्थापित किया है। इसी वर्ष मार्च महीने में वसंत विहार में एक सब स्टेशन की शुरूआत की गई है।

ऐसा माना जा रहा है कि बारिश समाप्त होते ही सिंगरौलिया में निर्माणाधीन सब स्टेशन को शुरू कर दिया जायेगा। इस सब स्टेशन से कई सिंगरौलिया सहित कई प्रमुख स्थानों को विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। हाल में कचनी स्थित सब स्टेशन से इन स्थानों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। जिसकी वजह से कचनी व आसपास सहित माजन मोड़ व कई अन्य शहरी इलाके प्रभावित हो जाते हैं। लंबी लाइनों के कारण फॉल्ट की अधिकता रहती है और सतत विद्युत आपूर्ति के बावजूद फॉल्ट के कारण उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

इन क्षेत्रों में होगी राहत

सिंगरौली में निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र शुरू होने से हिर्रवाह, सिंगरौलिया, पचौर, तेलाई, नौगढ़, कचनी, माजन मोड़ के लोगों को बिजली मिल सकेगी। जिससे कचनी सब स्टेशन में भार कम होगा। इसके अलावा भी जयंत क्षेत्र में एक और एक सब स्टेशन चिकित्सा महाविद्यालय के लिए स्थापित करने की तैयारी की जा रही है ताकि विद्युत भार के दबाव के कारण किसी प्रकार की समस्या न हो।

ये खबरे भी पढ़े :

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

Singrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीका

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

बाबू सोना को ले जाए टूर पर KTM 125 Duke बाइक के साथ , मात्र 20,409 रुपए डाउन पेमेंट करके अभी तुरंत खरीदें

Share This Article
Leave a comment