Babadham Special Train From Singrauli :  सिंगरौली से भी बाबाधाम देवघर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन,सोनभद्र,सिंगरौली के लोगों को मिलेगा फायदा  - Nai Samachar

Babadham Special Train From Singrauli :  सिंगरौली से भी बाबाधाम देवघर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन,सोनभद्र,सिंगरौली के लोगों को मिलेगा फायदा 

naisamachar.com
4 Min Read
Babadham Special Train From Singrauli

Babadham Special Train From Singrauli : आषाढ़ माह के समाप्त होते ही 22 जुलाई से सावन महीना शुरू हो जायेगा और सावन महीना शुरू होने से चार दिन पहले से ही जिले के कांवरिया बाबाधाम देवघर के लिए रवाना होने लगेंगे। पूरे महीने में हजारों कांवरिया सिंगरौली और सोनभद्र जिले से बाबाधाम पहुंचेंगे।

 इन कांवरियों के लिए पूमरे जोन हाजीपुर के धनबाद मंडल से सिंगरौली से मेला स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की मांग की गई है। आगामी श्रावणी मेले के लिए पूमरे धनबाद मंडल सहित अन्य मंडलों में भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम करता है। कई रेल रूटों में मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है तो दर्जनों ट्रेनों को पटना से सुल्तानगंज व अन्य नजदीकी स्टेशनों तक एक्सटेंशन कर दिया जाता है। पूरे सावन महीने में करोड़ों लोग यहां पर दर्शनार्थ आते हैं और बाबा बैद्यनाथ धाम सहित आसपास के धार्मिक महत्व वाले मंदिरों में दर्शन करते हैं। सिंगरौली से एक ट्रेन पटना सिंगरौली ट्रेन चलती है वह भी पटना तक। इस ट्रेन के अलावा मेला स्पेशल ट्रेन चलाकर दर्शनार्थियों को सुविधा दी जा सकती है। गढ़वा से सिंगरौली तक के सभी स्टेशनों से कांवरिया रवाना होते हैं। यदि एक अलग ट्रेन मिल जायेगी तो सामान्य यात्रियों और श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी।

भारी पड़ता है लंबा सफर

सिंगरौली से पटना की दूरी ट्रेन के जरिए 477 किमी है। सिंगरौली से शायंकाल 6.15 बजे छूटकर यह सिंगरौली-पटना ट्रेन सुबह 6.50 बजे पहुंचती है। लेकिन सड़क मार्ग से जाने वाले यात्रियों को यह सफर और भी लंबा पड़ता है। बाबा धाम तक दूरी लगभग 520 किमी हो जाती है। सभी रेलयात्री ट्रेन के जरिए ही बाबाधाम की यात्रा करना चाहते हैं लेकिन अब तक कटनी, बरगवां, सिंगरौली अथवा चोपन से कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गयी है।

20 जुलाई से शुरू हो जायेगी कांवड़ यात्रा

जिले के कांवरिया 20 जुलाई से कांवर यात्रा शुरू कर देंगे, जो पूरे सावन के महीने भर जारी रहेगी। धनबाद रेल प्रबंधन को श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की व्यवस्थाएं की जानी चाहिए। इसके साथ ही सिंगरौली, चोपन व रेनुकूट जैसे स्टेशनों में 5 से 10 मिनट का स्टापेज सुनिश्चित कर एक सफल मेला एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन पूरे महीने तक किया जा सकता है। जैसा कि अन्य रूटों में पूमरे के द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है।

सप्ताह में दो दिन भी चले तो मिलेगी राहत

कई वर्षों से बाबाधाम जाने वाले कांवरियों का कहना है कि सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस प्रतिदिन सायंकाल चलती है। सप्ताह में दो दिन ही सही सुबह सिंगरौली से बाबाधाम स्पेशल ट्रेन चलाई जाए तो बहुत राहत मिल जायेगी। वापसी में भी पदयात्रा करके आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो जायेगी। इसके साथ ही स्पेशल ट्रेन चलने से श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा होगा।

ये खबरे भी पढ़े : 

Singrauli NCL News : 2 साल के बाद जयंत कोल माइंस का कोयला हो जाएगा खत्म,एनटीपीसी प्लांट हो जाएगा बंद 

Singrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीका

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

Singrauli Underground Mining : सिंगरौली में पहली बार अंडरग्राउंड माइनिंग,अब 3 भूमिगत खदानों से  निकलेगा कोयला

Share This Article
Leave a comment