Singrauli Basant Bihar Colony : प्रधानमंत्री आवास योजना की वसंत विहार कॉलोनी के किराये पर दिए आवास बने नशेड़ियों का अड्डा - Nai Samachar

Singrauli Basant Bihar Colony : प्रधानमंत्री आवास योजना की वसंत विहार कॉलोनी के किराये पर दिए आवास बने नशेड़ियों का अड्डा

naisamachar.com
5 Min Read
Singrauli Basant Bihar Colony

Singrauli Basant Bihar Colony :  प्रधानमंत्री आवास योजना की वसंत विहार कॉलोनी में जिन आवासों में किरायेदार रखे गए हैं, वहां अशांति का माहौल बना रहता है। स्थिति ये है कि किराये वाले जिन आवासों में बैचलर रहते हैं, वह आवास लोगों की नशे की लत को पूरा करने का अड्डा बनते जा रहे हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि शराब से लेकर तमाम प्रकार का नशा करने वालों का कॉलोनी के बाहर से भी जमघट ऐसे आवासों में आये दिन लगता रहता है। ऐसा ही एक ताजा मामला हाल ही में सामने आया है। दरअसल, यहां कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 6 के एक आवास में एक बैचलर किराये पर रहता है। उसके यहां आये दिन की तरह हालही में एक दिन जब बाहरी लड़कों की भीड़ उमड़ी तो काफी शोर-गुल हुआ, जिससे पड़ोसी परेशान हो गये।

 ऐसे में आसपास के आवासों के लोग एकत्र होकर उस आवास में रहने वाले को शांति बनाये रखने को कहा, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। ऐसे में कॉलोनीवासियों ने रहवासी समिति के लोगों को भी बुलाकर सभी लोग जब एकसाथ उस रूम में गये, तो वहां देखा कि शराब आदि की बोतलों का ढेर लगा हुआ था और पार्टी चल रही थी। जिस पर समिति के लोगों ने उस आवास में रहने वालों को समझाया कि एक तो आप आवास में किराये से रह नहीं सकते और जब रह भी रहे हैं तो आसपास के लोगों की शांति को क्यों भंग कर रहे हैं?

माहौल को भी करते हैं खराब

कॉलोनीवासियों का आरोप है कि कॉलोनी में बाहर से आने वाले लोग जिस आवास में एकत्र होते हैं, वहां इतना ज्यादा हंगामा व शोर-गुल करते हैं कि इससे न सिर्फ शांति को भंग करते हैं बल्कि अभद्र भाषा व व्यवहार से माहौल को भी खराब करने का काम करते हैं, जिससे ऐसे आवासों के आसपास रहने वाले परिवार के लोग भी चिंतित हैं कि इससे उनके बच्चों में गलत प्रभाव पड़ेगा और इससे बच्चों को कैसे सुरक्षित रखें?

ऐसे आवास वालों पर भी नकेल कसने की जरूरत

कॉलोनीवासियों का आरोप है कि कॉलोनी में कुछ ऐसे आवास भी हैं, जिनके वास्तविक स्वामी का कोई अता-पता नहीं चलता है और आये दिन कोई न कोई व्यक्ति महिला को लेकर आता है और रूम में घंटों देर तक रहने के बाद वहां से चले जाते हैं। ऐसे में कॉलोनीवासियों को गलत कृत्यों की भी बू आ रही है। जिस पर जल्द से जल्द नकेल कसने की नितांत आवश्यकता है।

कॉलोनी में असुरक्षा का माहौल इस कदर हावी है कि यहां शाम होते ही कॉलोनी के ग्राउंड, जो कि सब स्टेशन के सामने है, वहां ग्रुप में बैठकर या वाहनों को खड़ा उसमें बैठकर लोग शराब सहित अन्य प्रकार की नशाखोरी धड़ल्ले से करते हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि ऐसे लोगों का यहां जमघट शाम से लगना शुरू हो जाता है और देर रात तक लगा रहता है।

सुरक्षा व्यवस्था की दरकार

कॉलोनीवासियों का कहना है कि कॉलोनी रोजाना लग रहे नशेड़ियों के जमघट से माहौल तो खराब ही हो रहा है, साथ ही सुरक्षा पर भी खतरा मंडराता रहता है। इसे अलावा चोरियां भी कॉलोनी में आये दिन होती रहती हैं। ऐसे में कई बार पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था के लिए मांग की गई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि रात के समय नियमित रूप से पुलिस की गश्त कॉलोनी में नहीं होती है और खासकर शाम के समय तो पुलिस की गश्त बिल्कुल भी नहीं होती। जिससे असुरक्षा हावी रहती है।

 यह ख़बरें भी पढ़े : 

Singrauli Airport Flights : यात्री पलक झपकते ही बुक कर ले रहे हैं सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए एयरक्राफ्ट, यहां जानिए बुक करने का तरीका

Singrauli Bypass : 350 करोड़ रुपए की लागत से जिले में बनेगा 20 किलोमीटर लंबा बाईपास,नो-एंट्री से मिलेगी निजात 

Singrauli News  : सिंगरौली कलेक्टर-एसपी विद्यालय पहुंच कर डॉक्टर, इंजीनियर बनने की कैसे की जाती है पढ़ाई बारीकी से छात्र-छात्राओं को कराया अवगत 

Displacement of Morwa Singrauli : मोरवा का विस्थापन होने से बड़ी संख्या में लोग होंगे बेरोजगार

Share This Article
Leave a comment