Singrauli Airport Flights : सिंगरौलिया हवाई पट्टी (Singrauli Airstrip) पर गुरुवार को दूसरी बार यात्री विमान उतरा। गुरुवार को एयर क्रॉफ्ट विमान निर्धारित समय पर रनवे पर लैंड हुआ, जिसमें 6 यात्री सवार होकर सिंगरौली आए थे। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे विमान सिंगरौलिया हवाई क पट्टी पर सुरक्षित लैंड किया, उसके बाद करीब 15 मिनट तक रुका रहा और दोपहर 12.15 बजे अपने निर्धारित समय पर 6 यात्रियों को लेकर रीवा के लिए उड़ गया। यानी दूसरी बार विमान के आते समय भी सभी सीटें पहले से फुल थीं और जाने के लिए भी सभी सीटें फुल रहीं। बताया जा रहा है कि विमान में आने-जाने के लिए अगले एक महीने तक के लिए सभी सीटें बुक हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को सिंगरौली से भोपाल के लिए सभी 6 सीटें बुक थीं। यानी जो यात्री गए हैं, वह सब सिंगरौली से भोपाल तक गए हैं।
बड़े विमान की है दरकार
जिले में शुरु हुई विमान सेवा से सिंगरौली सीधे राजधानी भोपाल (Singrauli to Bhopal flight) से जुड़ गया है। यानी भोपाल जाने के लिए अभी तक 15 से 18 घंटे का समय लगता था। वह अब दो-तीन घंटे में पूरा हो रहा है। यही वजह है कि जिलेवासी अब सिंगरौली से भोपाल, जबलपुर, रीवा के बीच बड़े विमान शुरु किए जाने की मांग करने लगे हैं। वहीं सिंगरौली से वाराणसी के बीच भी विमान सेवा शुरु किए जाने की जरुरत महसूस की जा रही है, क्योंकि जिले के लोगों का वाराणसी आना-जाना सबसे अधिक होता है।
अगले गुरुवार को फिर आएगा विमान
पीएमश्री योजना के तहत शुरु की गई विमान सेवा अभी साप्ताहिक है। यानी सप्ताह में प्रत्येक गुरुवार को विमान आएगा। सिंगरौली से डायरेक्ट भोपाल के लिए यात्री विमान को मिल रहे हैं लिहाजा जब तक बड़े विमान सेवा की शुरुआत नहीं हो जाती, तब तक इसी एयरक्रॉफ्ट को प्रतिदिन चलाया दिया जाए तो जिले के लोगों को बहुत बड़ी सौगत मिल जाएगी। इस गुरुवार को विमान की लैंडिंग और टेकऑफ में किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी हवाई पट्टी पर मौजूद थे।
Singrauli Airport Flights Book Online
अगर आप भी सिंगरौली से रीवा या भोपाल जाना चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट https://flyola.in/ के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं आप सभी को बता दे कि इस समय अगर आप टिकट बुकिंग करते हैं तो आपको 50% का डिस्काउंट मिलेगा नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
- टिकट बुकिंग करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://flyola.in/ पर जाएं।
- अब ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद “FLIGHT BOOK” के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां तारीख का चुनाव करना होगा।
- इसके बाद आप कहां से कहां जाना चाहते हैं चुनना होगा।
- अब “Book Now” पर क्लिक करके टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
आप सभी को बता दे कि फिलहाल 50% का डिस्काउंट मिल रहा है.जबलपुर से रीवा का किराया 6000 रुपए, जबलपुर से भोपाल का किराया 6750 और जबलपुर से सिंगरौली का किराया 4950 है, वही सिंगरौली से रीवा का किराया 1150 रुपया है।