10 Places To Visit in Singrauli :  जून-जुलाई के महीने में सिंगरौली जिले में स्थित इन 10 जगहों को नहीं घूमा तो क्या घुमा, यहां जाने - Nai Samachar

10 Places To Visit in Singrauli :  जून-जुलाई के महीने में सिंगरौली जिले में स्थित इन 10 जगहों को नहीं घूमा तो क्या घुमा, यहां जाने

naisamachar.com
8 Min Read
10 Places To Visit in Singrauli

10 Places To Visit in Singrauli : सिंगरौली को जिला बने 15 वर्ष हो चुके हैं। पहले जिले में सिकनिक मनाने के लिए लोगों के पास रोज गार्डन, लेक पार्क विंध्यनगर, माड़ा के जंगल जैसे इक्का-दुक्का ऑपान हुआ करते थे। इन जगहों पर कार बार जाकर लोग इतने बोर हो चुके थे कि यह जिले के बाहर आसपास के पिकनिक स्पॉट्स, उत्तसीगढ़ में स्कसगंडा, यूपी में शक्तिनगर की चिल्का झील में जाने को मजबूर हुआ करते थे। पिछले करीब एक दशक में जिले में पिकनिक स्पॉट्स को संख्या तेजी से बढ़ी है। जिससे लोगों को जिले में ही पिकनिक मनाने के लिए इतने ऑप्शन हो गये है कि साल में दो-तीन बार अगर पिकनिक मनाना है, तो अलग-अलग स्पॉट्स पर जा सकते हैं। अगर आप इस जून और जुलाई महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सिंगरौली जिले में स्थित  इन 10 जगहों को एक्सप्लोरर अपने फैमिली के साथ कर सकते हैं आइये जाने।

1.गौतम बुद्ध टेंपल रिलायंस टाउनशिप (Gautam Buddha Statue, Reliance Sasan Township ) 

autam Buddha Statue, Reliance Sasan Township
Gautam Buddha Statue, Reliance Sasan Township

सासन से आगे सिद्धीकलां में एक पहाड़ी को रिलायंस पावर ने गार्डन के रूप में डेवलेप किया गया है। यहां कुछ दूरी की ऊंची चढ़ाई को चढ़कर लोग हरी वादियों का लुत्फ लेते हैं और रोज भीड़ उमड़ी रहती है। आप सभी को बता दे की बुद्धा टेंपल जिसे मैत्री हिल्स के नाम से भी जाना जाता है , यह जगह सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न से तकरीबन 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां आप अपने परिवार के साथ खूबसूरत वादियों का आनंद उठा सकते हैं, यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शाम के समय घूमने जा सकते हैं क्योंकि शाम के समय यहां का मौसम सुहाना होता है, घूमने के साथ-साथ यहां आप बर्थडे पार्टी भी कर सकते हैं, इसके अलावा यहां पर कई प्रकार सस्ते फास्ट फूड भी मिल जाता है.

2.माड़ा ईको पार्क (Eco Adventure Park, Mada)

Eco Adventure Park, Mada
Eco Adventure Park, Mada

पहले माड़ा में पिकनिक के लिए कोई व्यवस्थित स्थत नहीं था. पहले . लेकिन माड़ा ईको पार्क असुरक्षित माना जाता था क्योंकि आसपास घने जंगल है और घने जंगलों के बीच एक सदियों पुरानी गुफा है वही अब प्रशासन ने वन विभाग व एनसीएल की सहायता से यहां इंको पार्क बनाकर उसमें एडवेंचर आदि का इंतजाम कर पिकनिक स्पॉट डेवलेप किया है। अगर आप प्राकृतिक प्रेमी है तो सिंगरौली जिले में स्थित माड़ा ईको पार्क घूमने जा सकते हैं, यह जगह सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न से तकरीबन 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां आप किसी भी मौसम में घूमने जा सकते हैं. 

3.रोज गार्डन जयंत (ROSE GARDEN/ Jayant )

ROSE GARDEN/ Jayant

 ये जयंत परियोजना में स्थित है। इसमें हमेशा से तरह-तरह के झूलों, हरी वादियों, स्वीमिंग पूल के GARDEN साथ बच्चों की ट्रेन सभी को लुभाती है। इसमें म्यूजिकल फाउंटेन की व्यवस्था दो वर्ष पहले की गयी है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है। इसके अलावा यहां पर एक तालाब भी बनाया गया है जिसमें नाव की सवारी का आनंद लिया जा सकता है साथ-साथ यहां एक छोटा-मोटा ट्रेन भी चलाया जाता है जिसका टिकट ₹10 है। 

4.निगाही ईको पार्क (Nigahi Eco Park)

Nigahi Eco Park
Nigahi Eco Park

 निगाही परियोजना के खदान मार्ग में हाल ही में एक नया ईको पार्क डेवलप किया गया है, जो पहले सामान्य झील हुआ करती थी। इस ईको पार्क में आगे चलकर नौका विहार की भी योजना है। यहां की झील व हरी-भरी वादियां लोगों को खूब लुभाती हैं।

जिले में दूरस्थ और नये चिन्हित पिकनिक स्पॉट्स

5.झुरही से सरई जाने वाले मार्ग में करीब 4 किमी. अंदर जाने पर सतझरिया (Satjhariya Purani Deosar (Picnic Spot)) नाम की जगह है। यहां तीन झीलों की सात धाराएं एक स्थल पर गिरती हैं। यही यहां का आकर्षण है।

6. देवसर में रेही की तरफ जाने पर करीब 13-14 किमी. की दूरी पर सोन नदी के किनारे बैनाकुंड नाम का देवी स्थल है। वहां मंदिर भी है और मंदिर से लगा जंगल व नदी का किनारा है, जहां लोग पिकनिक मनाने भी जाते हैं।

7.चितरंगी क्षेत्र अंतर्गत सोन-गोपद संगम, बरदी का किला, मतिरंगा पहाड़ी, धौलागिरी पहाड़ नये दार्शनिक स्थलों व पिकनिक स्पॉट के रूप में चिन्हित किये गये हैं। 

8.मुड़वानी डैम (Mudwani Dam Eco Park)

Mudwani Dam Eco Park
Mudwani Dam Eco Park

 यहां पहले सिर्फ खुली झील हुआ करती थी, जिससे पिकनिक मनाने दौरान असुरक्षा हावी रहती थी। अब यहां नगर निगम, पर्यटन विभाग ने एनसीएल के सहयोग से पूरे स्थल को नया लुक दिया है। यहां पर नौका विहार की भी सुविधा है।

9.लेक पार्क विंध्यानगर (Lake Park NTPC Vindhyanagar)

Lake Park NTPC Vindhyanagar
Lake Park NTPC Vindhyanagar

लेक पार्क विंध्यनगर में एनटीपीसी परिसर में स्थित लेक पार्क पहले पिकनिक मनाने के लिए एकमात्र सुरक्षित स्थल हुआ करता था और आज भी है। काफी क्षेत्र में एनटीपीसी ने अपने कॉलोनी क्षेत्र में विकसित किया है। इस पार्क के अंदर खाने पीने से लेकर सभी चीज मौजूद है इसके अलावा इस पार्क में कई मंदिर भी है जहां पर भगवान का दर्शन किया जा सकता है। 

10. औड़ी हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir- AURI)

Hanuman Mandir- AURI
Hanuman Mandir- AURI

वैसे तो ये देव स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, लेकिन यहां लोग पूजन के साथ-साथ दोस्तों या परिजनों के साथ पिकनिक भी मनाने के लिए जाते हैं।

पिकनिक से जुड़ा इतिहास 

पिकनिक फ्रांसीसी भाषा से लिया गया शब्द है। हर साल पूरी दुनिया में 18 जून को इंटरनेशनल पिकनिक डे मनाया जाता है। 1800 के दशक के मध्य में फ्रांसीसी क्रांति के बाद लोग अपने प्रियजनों के साथ पाकों और खुले स्थानों पर भोजन करने के लिए जाते थे, जो आगे चलकर पिकनिक के रूप में प्रचलित हो गया।

ये ख़बरें भी पढ़े : 

Singrauli Electricity Connection Cut :  बिजली बिल न जमा करने वालों की अब खैर नहीं, अगले सप्ताह से कट जाएंगे कनेक्शन 

East Central Railway 10 Trains Cancelled : 10 जुलाई तक सिंगरौली से होकर चलने वाली ट्रेनें 10 रहेंगी निरस्त,पूर्व मध्य रेलेवे जारी किया शेड्यूल

Shantanu Prakash Real Story :  1 लाख रुपए महीना की नौकरी छोड़कर शुरू किया बिजनेस, आज बन गई सिंगरौली,सीधी, रीवा, सतना,सोनभद्र की इकलौती कंपनी 

Share This Article
Leave a comment