हीरो स्प्लेंडर X-tec बाइक 1,851 रुपए की सबसे आसान EMI पर खरीदे, समझिए प्लान

हीरो स्प्लेंडर X-tec एक बजट बाइक है. इसकी कीमत 79,911 हजार रुपए हैं.

वही हीरो स्प्लेंडर X-tec की EMI 1,851 रुपए से शुरू होती है.

हीरो स्प्लेंडर X-tec में 97.2 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 8.02 PS @ 8000 rpm की अधिकतम पावर देता है.

इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 9.8 L है और यह 73 kmpl का माइलेज देती है.

अन्य सुविधाओं में डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर, ईंधन गेज, डीआरएल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया है।